टॉप रिपोर्टर समाचार पत्र में नियमित कॉलम-इतिहास से-में… अफगानिस्तान के लिए सिरदर्द बने तालिबान के बारे में जानकारी है। पेज-दो संपादकीय पृष्ठ पर विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के संदर्भ में लेख- देश के विकास में बाधक बढ़ती जनसंख्या, विश्व पेपर बैग दिवस—12 जुलाई के संदर्भ में-हर तरफ प्लास्टिक का खतरा प्रकाशित किए हैं। वहीं, पेज-तीन बॉलीवुड रिपोर्टर में ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के जीवन पर स्टोरी है। पेज-चार लाइफ स्टाइल में इस बार मोबाइल फोन के बच्चों की आंखों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में एसआरके हॉस्पीटल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभुति शर्मा के विचार साझा किए हैं। वहीं, फिटनेस एक्सपर्ट डॉ. प्रदीप जैन ने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए एक्सरसाइज के बारे में बताया है।
टॉप रिपोर्टर समाचार पत्र विगत 12 वर्ष से प्रकाशित हो रहा हैै। राजस्थान की राजधानी जयपुर से प्रकाशित समाचार पत्र में कृषि, शिक्षा व चिकित्सा जगत के लेख व स्टोरीज प्रमुखता से प्रकाशित की जाती है।।