newspaper
नजीबाबाद। केन्द्र सरकार की महत्वकांशी योजना उज्जवला के तहत गांव-गांव में गरीबों को निशुल्क बांटे गये गैस कंनेक्शन।
ग्राम अलीपुरा व हुसेनपुर में नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने 20 अप्रैल उज्जवला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण व महत्वकांक्षी योजना उज्ज्वला के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्योदय राशन धारक महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तरूण राजपूत ने कहा कि केन्द्र सरकार महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत गांव गांव पात्रों को निःशुल्क गैस कनैक्शन बांटे जा रहे है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऐसी कई जन कल्याणकारी योजनांए चलायी जा रही है। उन्होने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार सर्वजन को साथ लेकर चल रही है। उन्होने कहा कि गरीब महिलाएं अब तक चूल्हे पर खाना बनाती आयी है भाजपा सरकार ने चूल्हे से निजात दिलाने के लिए उक्त योजना चलायी है। इस अवसर पर नकुल अग्रवाल, नजीबाबाद गैस सर्विस के स्वामी रोहितराज सिंह, प्रबंधक खेमचंद, कमल सैनी, वैभव सर्राफ, भुतेश्वरी उर्फ भावना सिंह, आदि मौजूद रहे। उधर ग्राम हुसैनपुर में जिला पंचायत सदस्य यशवीर सिंह ने पात्रों को निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किये। इस अवसर पर आबिद कुरैशी, एचपी गैस के स्वामी विजय अग्रवाल, राज कुमारी, ग्राम प्रधान फहमीद अहमद, अब्दुल समद, ज्योति, रेमी सिंह आदि उपस्थित थे।