समय पत्रिका के इस अंक में हर बार की तरह खास किताबों का ज़िक्र किया है जिन्हें आप जरुर पढ़ना चाहेंगे. हमने तसलीमा नसरीन की किताब ‘निषिद्ध’ की विस्तार से चर्चा की है. यह किताब अपने में ख़ास इसलिए है क्योंकि यहाँ एक लेखिका ने उस दर्द को बयान किया है जब उनकी किताबों के कारण उन्हें बांग्लादेश छोड़ने को मजबूर होना पड़ा था. सरकारों के साथ ही प्रकाशकों ने उनसे मुँह मोड़ लिया था. तसलीमा ने अपने संघर्ष की दास्तान और महिलाओं के प्रति पुरुषों के नज़रिए को बेबाकी से लिखा है. वहीं यासिर उस्मान की अभिनेत्री रेखा पर लिखी एक शानदार किताब के बारे में भी आप पढ़ेंगे, और उनके जीवन के उजले और स्याह पहलुओं से भी रूबरू होने का अवसर मिलेगा. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रकृति पर लिखी कविताओं के संग्रह और इंदिरा गाँधी के जीवन के दिलचस्प किस्सों को पढ़ें. रस्किन बांड की पुस्तक ‘देवदारों के साए में’ को पढ़ना हर किसी के लिए अलग अनुभव होगा. ये कहानियाँ हत्या और अपराध की हैं जिनका अंत बेहद रोचक है. नई किताबों के ज़िक्र के साथ दो किताबों के अंश भी पढ़िए. समय पत्रिका के मई अंक में ख़ास : 1. नारी उत्पीड़कों पर कलम का वार 2. रेखा की ज़िन्दगी के दर्द भरे लम्हों और सफलता के शिखर की कहानी 3. मां, माटी, मानुष : प्रकृति से स्पष्ट संवाद 4. दास्तानें जो हमेशा याद रहेंगी 5. इंदिरा गांधी की ज़िन्दगी के दिलचस्प ख़ुलासे 6. समाज में बुद्धिजीवियों का दायित्व 7. बातें जो कही जा सकती हैं और नहीं कही जा सकतीं 8. उत्तराखंड के कुमाऊं का एक वचनबद्ध वीर 9. हत्या और अपराध की दिलचस्प कहानियाँ साथ में नई किताबों का ज़िक्र.
समय पत्रिका हिंदी की मासिक पत्रिका है.