किताबें ज़िन्दगी की कहानियाँ हैं. हर कहानी का अपना वजूद है, और इसी से ज़िन्दगी की गाड़ी आगे बढ़ती है. समय पत्रिका के इस अंक में आपको दीपक रमोला की ज़िन्दगी की चाश्नी में घुली कविताओं से रूबरू करा रहे हैं. उनकी पुस्तक के आवरण पर आप मोहित हुए बिना नहीं रह सकते. पॉल ब्रन्टन की पुस्तक ‘गुप्त भारत की खोज’ हमें ऐसी आध्यात्मिक और रोमांचक यात्रा पर ले जाती है जहां एक विदेशी पवित्र भारत की खोज में निकला हुआ है. रहस्य और रोमांच से भरी कहानी ’महाभारत का रहस्य’ की समीक्षा और नयी कहानियों की किताब ’कॉल सेंटर’ की चर्चा. विनोद दूबे की ’इंडियापा’ हमें बनारस के घाटों से विदेश की सैर कराएगी. इसकी ख़ासियत यह है कि यहाँ आप खुद को किताब से जुड़ता हुआ महसूस करेंगे. मृणाल पाण्डेय की पुस्तक ’सहेला रे’ हमें ले जाएगी संगीत की अनूठी यात्रा पर जहाँ की अनकही दस्तानों को पढ़ने का अवसर मिलेगा. साथ में नयी और रोचक किताबों का ज़िक्र. samay patrika March 2018 issue. read online or download as pdf.
समय पत्रिका हिंदी की मासिक पत्रिका है.