समय पत्रिका का जुलाई अंक बेहद ख़ास है. समय पत्रिका ने अंजुम रहबर की पुस्तक ‘मलमल कच्चे रंगों की’ की चर्चा की है. उनकी शायरी सुकून देती है. जानीमानी अनुवादक रचना भोला ‘यामिनी’ के रूहानी लव नोट्स से सजी किताब ‘मन के मंजीरे’ की समीक्षा की है. माइक्रोसॉफ्ट के सी.ई.ओ. सत्य नडेला द्वारा लिखी ‘हिट रिफ़्रेश’ में इंसान और तकनीक के भविष्य पर बात हुई है. पाठकों को कुछ अलग और रोचक चाहिए, तो इस पुस्तक को जरुर पढ़ें. बालेन्दु द्विवेदी की ‘मदारीपुर जंक्शन’ काफी समय से चर्चा में है. जब किताबों का ज़िक्र आता है तो बालेन्दु के बारे में चर्चा शुरू हो जाती है. यह किताब है ही ऐसी. इसे एक बार पढ़कर मन नहीं भरता. और सबसे बड़ी बात लेखक की यह पहली पुस्तक है. सुकृता पॉल की कविताओं से सजी ‘समय की कसक’ पर पढ़ें अनुवादक रेखा सेठी के विचार. युवा लेखक गौरव सोलंकी की ‘ग्यारहवीं-A के लड़के’ की विस्तार से चर्चा. साथ में नई किताबों का ज़िक्र. samay patrika magazine read online or download.
समय पत्रिका हिंदी की मासिक पत्रिका है.