साल का पहला महीना किताबों के लिए शानदार रहा. इस दौरान दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला हुआ जिसमें किताबों की भरमार रही. युवाओं की किताबों के प्रति बढ़ती रूचि से पता चलता है कि बाज़ार अच्छे भविष्य की ओर जा रहा है. माना ज़माना डिजिटल किताबों का है मगर जो सुकून कागज़ के पन्नों में है उसकी बात अलग है. इस बार हमने स्वानंद किरकिरे की कविताओं की पहली किताब ‘आपकमाई’ की समीक्षा की है. सुनेत्रा चौधरी की पुस्तक ’सलाखों के पीछे’ में आप देश के मशहूर कैदियों के बारे में पढ़ेंगे. माइक ग्रीन की किताब ‘लीडरशिप के 52 सूत्र’ में प्रेरणादायक बातों का खज़ाना है. वहीं हमने उन खास किताबों को आपके लिए चुना है जिन्हें पढ़कर आप सेहत के लिए जागरूक हो सकते हैं. डॉ. अबरार मुल्तानी, शार्मेन डिसूजा सरीखे विशेषज्ञों की पुस्तकों के विषय में अहम जानकारी दी गयी है. साथ में नयी और रोचक किताबों का ज़िक्र. samay patrika february 2018 issue. read online or download as pdf.
समय पत्रिका हिंदी की मासिक पत्रिका है.