पोलिटिक्स एवरीडे का मुख्य आकर्षण: इसी प्रकार पोलिटिक्स एवरीडे सूचना संचार के इस महाजाल में बड़े उत्साह और निरपेक्ष रूप से जो है वो सत्य है। हम जनसंचार के सामने प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं। प्रस्तुत मासिक पत्रिका में जून-जुलाई की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं पर संशोधन कर निरपेक्ष रूप से निष्कर्षों के साथ "जैसे थे" स्वरूप में प्रस्तुत करने का प्रयत्न किया गया है।जिसमें विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का (अ) नियोजित लद्दाख दौरा, राजीव गांधी फाउंडेशन का विवाद, राम मंदिर, संविधान से धर्मनिरपेक्ष पर समाजवादी शब्द हटाने की याचिका, राजस्थान का पॉलीटिकल क्राइसिस तथा दिवगंत अमर सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालने का प्रयत्न किया गया है। पाठक मित्रों तथा वाचक वर्ग की रुचि को ध्यान में रखकर अन्य मुद्दों का भी चयन किया गया है।
मैगज़ीन संबंधित: Truth Everyday News and Media Private Limited “पोलिटिक्स एवरीडे” के नाम से सूचना संचार के क्षेत्र में 15 अगस्त 2020 के दिन पदार्पण कर रहा है| आज के इस सूचना संचार के युग में सूचनाओं को प्राप्त करने के अनेक माध्यम उपलब्ध हैं| तथा सुचना संचार के माध्यमों में लगातार वृद्धि हो रही है। हर माध्यम का अपना नज़रिया होता है, अपना दृष्टकोण होता है। "जितनी माध्यम उतनी विचारधाराएं" प्रस्थापित होती है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Truth Everyday News and Media Private Limited इलेक्ट्रोनिक मिडिया के साथ प्रिंट मिडिया के क्षेत्र में पदार्पण करने जा रहे है साथ में दैनिक वृत्तपत्र “नेशन एवरीडे”, विभिन्न विषयों पर मासिक पत्रिका जैसे “पोलिटिक्स एवरीडे” आदि विविध माध्यमों से नेशन एवरीडे पाठक मित्रों तक निरपेक्षरूप से सुचना पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है|