tress realiase
राष्ट्रीय स्वाभिमान आन्दोलन भारत की सामाजिक, राजनैतिक एवंआर्थिक व्यवस्थाओं से उपजे मौलिक प्रश्नों का उत्तर तलाशने में सक्रिय विचारकों और कार्यकर्ताओं का एक लचीला संगठन है। आन्दोलन द्वारा सर्वस्वीकृत मूल्यों, मुद्दों और लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता ही राष्ट्रीय स्वाभिमान आन्दोलन के कार्यकर्ताओं की श्रेष्ठता की कसौटी है। जाति, धर्म, लिंग, क्षेत्र, भाषा आदि का किसी भी प्रकार का विभाजक रुप इसमें मान्य नही है। आन्दोलन होनेके नाते चुनावी राजनीति में इसकी भूमिका ना रही है ना आगे कभी रहेगी लेकिन देश की राजनीति को मूल्यों और मुद्दों की पटरी पर लाने और बनाये रखने के लिए आन्दोलन अपनी सक्रिय हस्तक्षेप की भूमिका से कभी पीछे नही हटेगा। चुनावी राजनीति से इतर यह एक सामाजिक राजनीतिक आन्दोलन है।