National Affairs, International Affairs, Economy & Banking, State Affairs, Science & Technology, Defence and Security, Sports, News Makers, Awards and Honours, 400+ Current Shooters, Who’s Who.
आगामी बैंक SSC एवं अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए पूर्ण रूप से तैयार करेण्ट अफेयर्स रिव्यु, करेण्ट अफेयर्स.COM का विशेष अंक जो आपकी तैयारी को नई दिशा प्रदान करने में सक्षम है यहाँ मार्च 2015 से अगस्त 2015 तक की करेण्ट अफेयर्स घटनाओं को विस्तार के साथ प्रभावी अंदाज़ में रखा गया है जिससे आपको अपने लक्ष्य की और बढ़ने में आसानी होगी समसामयिक घटनाओं के संचयन में सभी खंडो को तथ्यों के साथ विश्लेषणों के माध्यम से सम्पूर्ण अध्ययन सामग्री को एक नया आयाम दिया गया है प्रस्तुत करेण्ट अफेयर्स रिव्यु में समसामयिक घटनाओं के साथ-साथ 300+ वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं करेण्ट अफेयर के शीघ्र अध्ययन हेतु फटाफट करेण्ट अफेयर के 1000+ बिन्दुओ का संग्रह दिया गया है इसके साथ इस अंक में विश्व के देशो का सामान्य ज्ञान (राजधानी, मुद्रा, शासनाअध्यक्ष/राष्ट्राध्यक्ष) के नाम के साथ दिया गया इसके अतरिक्त वर्ष 2014-15 के दौरन गठित की गई समिति/पैनल की बिन्दुवार सामान्य जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है आपकी सफलता की प्रतिबद्धता और आपको लक्ष्य तक पहुचते देखना की कामना ही हमारे परिश्रम का प्ररेणा-श्रोत है