Page9
सनसनी ऑफ़ इंडिया हिंदी वीकली समाचारपत्र और सनसनी ऑफ़ इंडिया एक दैनिक कार्यक्रम भी है, जो देश की आपराधिक घटनाओं की विवेचना करता है. अपराध आधारित कार्यक्रम आजकल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. हर एपिसोड में तथ्यों का गहन विवेचन किया जाता है. इस कार्यक्रम में घटना का तथ्यों पर आधारित नाट्य रूपांतरण होता है, ताकि दर्शक घटना को भली-भांति समझ सकें. कार्यक्रम में विभिन्न आपराधिक मुद्दों पर परिचर्चा होती है. सनसनी ऑफ़ इंडिया के इस कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा है. कार्यक्रम प्रसारण: प्रतिदिन Night 10:30 बजे