चाय को भारत का सबसे ‘सफल’ पेय पदार्थ माना जाता है. अमीर हो या गरीब, सबकी पसंद है चाय. इसे ‘पीने वाले’ तो सफल होते ही हैं, बेचने वाले कभी-कभी उनसे ज्यादा सफल हो जाते हैं. देश और दुनिया मेंं तमाम ऐसे लोग हैं जिन्होंने चाय बेचते-बेचते अपनी मेहनत व लगन से हालात का रुख मोड़ दिया. एक विशेष पेशकश में हम आपको मिलवा रहे हैं कुछ ऐसे ‘चायवालों’ से जो अपनी मेहनत, लगन व समर्पण के चलते सक्सेस आॅइकन बन गए, पढ़िए उदय सर्वोदय का नया अंक...
समाचार पत्र-पत्रिकाओं की भीड़ से अलग बहुजन हित व सर्वोदय की आवाज़ उठाने की एक पहल.