इस महीने पॉवर गैलरी पत्रिका में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष कवरेज की गयी है. संपादक दिनेश गुप्ता के लेख के साथ प्रदेश के सभी प्रमुख संभागों के राजनैतिक समीकरण पर विशेष रिपोर्ट बनाई गयी है.
2011 में वरिष्ट पत्रकार दिनेश गुप्ता द्वारा 'पॉवर गैलरी' के नाम से राजनैतिक एवं प्रशासनिक मासिक पत्रिका शुरू की गई थी। आज पॉवर गैलरी मध्यप्रदेश की सबसे अग्रणी राजनीतिक और प्रशासनिक पत्रिका है। जिसकी ख़बरों की चर्चा प्रदेश ही नही बल्कि साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी होती है। पॉवर गैलरी पत्रिका के मुख्य संपादक दिनेश गुप्ता प्रशासनिक और राजनैतिक पत्रकारिता के जाने-माने नाम है। ब्यूरोक्रेट तक उनकी खबरों का इंतजार करते रहते हैं। दिनेश गुप्ता को प्रशासनिक गलियारों के विशेषज्ञ पत्रकार के रूप में जाना जाता है। शहर के कई पत्रकार उनसे अपनी खबरों को लेकर चर्चा तक करते हैं। पॉवर गैलरी पत्रिका के मुख्य संपादक दिनेश गुप्ता ने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 1983 में उस समय की देश की चर्चित पत्रिका माया से की थी। इसके बाद दिनेश दैनिक जागरण, चौथा संसार, दैनिक भास्कर और दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिन्दुस्तान के मप्र ब्यूरो रहे। दैनिक हिन्दुस्तान में उन्होंने सात साल तक काम किया और उनकी रिपोर्टिंग की देशव्यापी चर्चा हुई। इसके बाद एक साल तक पीपुल्स समाचार, भोपाल में समूह संपादक के पद पर रहे।