आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बंद हो चुके अखबार नेशनल हेरल्ड की संपत्तियों को हड़पने का सोनिया और राहुल गांधी पर आरोप लगने से जुड़ी कवर स्टोरी -कानून के फंदे में गांधी परिवार-। साथ ही पढ़ें गांधी परिवार पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प पहलु, -विवादों के स्वामी- और कैसे इंदिरा गांधी के देश की राजनीति में उभरने के साथ ही नेशनल हेरल्ड अखबार का पतन शुरू हुआ, -इंदिरा का उदय हेरल्ड का पतन-। इसके अलावा दूसरी स्टोरी में पढ़े कि चेन्नई में आई बाढ़ क्यों बनी विनाश की वजह, मशहूर आर्किटेक्ट प्रो. के. टी. रविंद्रन से बातचीत पर आधारित –विकास से उपजा विनाश-। पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाल में दर्जन भर से ज्यादा जासूस देशभर के विभिन्न शहरों से पकड़े गए हैं। इसी पर आधारित स्टोरी –आईएसआई का मिशन इंडिया- और क्यों अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खौफ अब कम होता जा रहा है, जानें –नीलामी से टूटा डॉन का दंभ- में। वहीं टीपू सुल्तान की जयंती पर क्यों मचा बवाल, पढ़ें –एक खलनायक की जयंती में-। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की मार्मिक स्टोरी जिसमें जिक्र है उन लोगों का जिन्हें खुद सहारे की जरूरत है वो कैसे दूसरों की मदद कर रहे हैं –बिना हाथ मददगार- शीर्षक में।
Opinion Post is a fortnightly Hindi National Magazine, which aims to provide its readers with the most up-to-date, insightful, unbiased and accurate news/ stories, happening across the World.