नवोत्थान के नवंबर अंक में दीपावली के दीये को खास महत्व दिया गया है। महापर्व छठ पर भी इस अंक में खास लेख पढ़ने को मिलता है। फोटोग्राफी पर एक सुंदर लेख है,जिसे अरा गुलेर के कैमरे से दिखाया गया है। संस्मरण, नाटक और सिनेमा पर लिखे गए लेख भी इस अंक को खूबसूरत बनाते हैं। अन्य लेख भी पठनीय एवं पाठकों द्वारा काफी सराहे गए हैं। In this issue of Navotthan, Diyas (used in Diwali) have been given special importance. There is a special article on the great festival of Chhath . There is a beautiful article on photography, shown by the camera of Ara Guler. Articles written on memoir, drama and cinema make this issue beautiful. Other articles are also great to read and have been highly appreciated by readers.
भारत की पहली एवं एकमात्र बहुभाषी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार के बैनर तले प्रकाशित होनेवाली मासिक पत्रिका नवोत्थान की पूरी प्रकृति सांस्कृतिक है। पत्रिका की 2-3 स्टोरी ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य की होती है। नवोत्थान देशभर में प्रकाशित होनेवाली अपनी तरह की अकेली पत्रिका है। पत्रिका के लेख चर्चित लेखकों एवं विशेषज्ञों द्वारा लिखे जाते रहे हैं, जो सुधी पाठकों के बीच काफी सराहनीय हैं। Navotthan is a purely cultural magazine published under the banner of India's first and only multilingual news agency, Hindusthan Samachar. Some stories in the magazine are of historical perspective. Navotthan is the only magazine of its kind to be published across the country. The articles in the magazine are written by well-known writers and experts.