The cover story of this issue of Navodhathan is on the truth of Ayodhya, which explains how Ayodhya has been deeply rooted in India's tradition, cultural history and religious values. In Indian tradition, hookah, culture of Sanskrit, Acharya Satyavrat Shastri in bhent-warta, and articles on importance of rain can be read. Along with this, the articles written on Meena Kumari and the cultural history of Sultanganj are also great to read. नवोत्थान के इस अंक की आवरण कथा अयोध्या के सच पर है, जो यह बताती है कि अयोध्या किस तरह से भारत की परंपरा, सांस्कृतिक इतिहास और धार्मिक मूल्यों में गहरे तक धंसा हुआ है। भारतीय परंपरा में हुक्का, संस्कृत की संस्कृति, भेंट वार्ता में आचार्य सत्यव्रत शास्त्री, बरसात का महत्व पर लेख पढ़ने को मिल सकते हैं। साथ ही साथ मीना कुमारी के व्यक्तित्व और सुल्तानगंज के सांस्कृतिक इतिहास पर लिखे गए लेख भी पठनीय हैं।
भारत की पहली एवं एकमात्र बहुभाषी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार के बैनर तले प्रकाशित होनेवाली मासिक पत्रिका नवोत्थान की पूरी प्रकृति सांस्कृतिक है। पत्रिका की 2-3 स्टोरी ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य की होती है। नवोत्थान देशभर में प्रकाशित होनेवाली अपनी तरह की अकेली पत्रिका है। पत्रिका के लेख चर्चित लेखकों एवं विशेषज्ञों द्वारा लिखे जाते रहे हैं, जो सुधी पाठकों के बीच काफी सराहनीय हैं। Navotthan is a purely cultural magazine published under the banner of India's first and only multilingual news agency, Hindusthan Samachar. Some stories in the magazine are of historical perspective. Navotthan is the only magazine of its kind to be published across the country. The articles in the magazine are written by well-known writers and experts.