ज़िदगी के उतार-चढ़ाव और कश्मकश को लोगों तक पहुंचाने के कई रास्ते हैं। जिनमें हिन्दी साहित्य की कविता विधा सबसे अग्रणी है। पुस्तक में समाहित कविताओं के माध्यम से लेखक ने रोजमर्रा के जीवन को बखूबी चित्रित किया है। इन कविताओं में जोश और प्रेरणा है तो प्रेम और विरह की आग है। वहीं समाज की कुरीतियों का बखान है, तो अहिंसा का संदेश भी पाठकों को सराबोर करेगा। कुल मिलाकर आपको कविताओं में वक्त की मार, जमाने की रफ्तार, ज़िदगी के उतार-चढ़ाव और थके सफर के पड़ाव दिखेंगे।