‘पिकनिक’ ऐसी कहानियों का संग्रह है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की पारिवारिक हलचल, रिश्तों की कड़वाहट, सच-झूठ, प्रेम, वेदना, भ्रांतियां आदि का बेहद रचनात्मकता से चित्रण किया गया है साथ ही पात्रों की भावनायें एहसास के घेरे में प्रतीत होती हैं। कुछ कहानियां ऐसी भी हैं जिनके काल्पनिक पात्रों को कथानक आवरण द्वारा आधुनिक विचारधारा से जोड़ने का सफल प्रयास किया गया है। जिंदगी के उतार-चढ़ाव एवं विभिन्न परिस्थितियों के चित्रण के साथ ही अंतर्मन के द्वन्द्व को सहज तथा स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया गया है।