कहानी नई उम्र के प्रेमी प्रेमिकाओं पर आधारित है, जो कॉलेज के दिनों में मिलते है पर जैसे जैसे कॉलेज के दिन गुज़रते है और उनमें दिल के बदले दिमाग से सोचने की क्षमता बढ़ने लगती है वो प्यार का सही अर्थ समझने लगते है। कहानी में समय समय पर प्यार की प्राथमिकताएँ व परिभाषाएं बदलती रहती है किसी समय पर किसी खास शख्स के बिना जीना मुश्किल समझा जाता है फिर उससे इस तरह से पीछा छुड़ाया जाता है जैसे वो अब तक उसके अस्तित्व का हिस्सा था ही नहीं। इसी तरह के उतार चढ़ाव को लिए ये उपन्यास एक रोचक कहानी प्रस्तुत करता है।