दोस्तो जरा सोचिये आप वेकेषन मे कही घुमने जाये और आपका पडौसी आप से कहे कि उसके बेटे की मौत एक एलियन के कारण हुइ्र्र है। तो आपके अंदर किस तरह की भावनाये पैदा होगी, षायद आपको ये जानने की इच्छा जरूर होगी कि आखिर ये बात मिडीया से कैसे छुप गयी और मुझे कैसे पता चल गयी। दोस्तो सच कहुॅ तो इसका अदांजा मुझे भी नही है कि उस पडौसी ने ये बात सिर्फ मुझे ही क्यो बतायी। पर इस पूरे उपन्यास मे बहुत से मिथ्या आडम्बरो पर करारे व्यग्ंय किये गये है जिनके कारण भारतीय समाज अपनी संस्कृति मे धीरे धीरे पिछडते जा रहा है। दोस्तो खास बात ये है कि ये पूरा उपन्यास आम जनता को समर्पित है और मै ये दावे से कह सकता हुॅ कि उपन्यास की बहुत सी घटनाये ऐसी है जो आपके जीवन मे आपके साथ घटित हो चुकी होगी। उपन्यास मे ये बडी दिलचस्प बात है कि एक परग्रही पृथ्वी मे आकर एक इसांन कैसे बन गया। ये सारी घटनाये जानने के लिये पढे मैड एलियन।