‘‘क्रांति के तीन कारण रहें है। तहरीर, समसीर, तकरीर। नेताओं द्वारा बयान बाजी कर देश में एक तकरीर क्रांति का माहौल खड़ा किया गया। जिसमें कहीं निर्दोष लोगों की जान चली गई। हम सबको मिलकर इस बयान बाजी के रूप में पैदा हुई तकरीर क्रांति को रोकना होगा।’’ हैजा, पेंचिस, मलेरिया टायफाइड........आदि बिमारियाँ किस-किस धर्म कि हैं या ये किस धर्म की देन हैं। यदि इन्हें बांटा जाये तो कौन किस धर्म के हिस्से में आयेंगी। क्या कोई मुझे बतायेगा।’’