आस्था के मायने बहुत विस्तृत हैं। इसे किसी एक दायरे में बाँधकर नहीं रखा जा सकता है। आस्था आपको भगवान के प्रति हो सकती है, आस्था आपको किसी इंसान के प्रति भी हो सकती है। आस्था आपको देश, राज्य या अपने गाँव के प्रति भी हो सकती है। युवा लेखक अमर संदीप भी अपनी पहली प्रकाशित क़िताब आस्था के ज़रिये आप सभी को आस्था के विषय कुछ यही सब बताने जा रहे हैं। -- युवा हिन्दी लेखक अमर संदीप उत्तर प्रदेश के छोटे से जनपद सीतापुर के बिसवां से हैं। स्नातक करने के पश्चात नोएडा की एक ऑनलाइन सेल्स कंपनी में कार्यरत हैं। अपने नियमित कार्य के साथ काव्य रचना अमर संदीप की आदत बन चुकी है।