प्रेमचंद की रचनाएं साधारण से साधारण पाठकों पर भी अपना प्रभाव छोड़ती हैं। अतः यही कारण है कि प्रेमचंद भारतीय समाज के सबसे अधिक पढ़े जाने वाले साहित्यकार हैं। संग्राम उनके द्वारा लिखा गया एक बहुचर्चित नाटक है जो किसान वर्ग को समर्पित है। इस पुस्तक के माध्यम से किसानों की आर्थिक समस्याओं, पुलिस द्वारा प्रताड़ित करना, जमींदारों द्वारा शोषण, भ्रष्ट बाबाओं द्वारा किए जाने वाले झूठे चमत्कारों, जैसी समस्याओं को पाठकों के सामने रखने का प्रयास किया गया है।