प्रस्तुत संग्रह में घर-परिवार के दैनिक जीवन के कार्य, रहन-सहन दिनचर्या और व्यवहार से लेकर, सामाजिक सरोकार, संस्कृति, हमारे पड़ोसी, प्रकृति (जीव-जन्तु, पेड़ -पौधे, पानी, हरियाली) के प्रति जागरूकता और जुड़ाव, बालिका-शिक्षा आदि को प्राथमिकता देते हुए यह संकलन तैयार किया गया है। भीतर के पन्नों में पाठकों को जीव-जन्तुओं की अनोखी दुनिया, पारस्परिक संबंधों का ताना-बाना, व्यावहारिक जीवन से जुड़ी बातों सहित कई प्रेरणादायी विषयों को कहानियों के रूप में पिरोया गया है। यह कहानी संग्रह पाठकों के जीवन की हर अवस्था में उपयोगी सिद्ध होगा, ऐसा हमारा विश्वास है।