भारतीय संस्कृति एवं हिन्दू धर्म में पुरातन काल से मन्त्रों का विशेष महत्व रहा है। मन्त्रों का प्रभाव सर्वविदित है। इन मन्त्रों में से कुछ महत्वपूर्ण मन्त्रों (प्रात: से रात्री शयन तक सर्वसाधारण के लिए आसान छोटे मन्त्रों) को एक स्थान पर एकत्रित करके प्रस्तुत करने का विनीत प्रयास किया गया है। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास भी है कि इन मन्त्रों का विधिवत पाठ श्रद्धालु पाठकों के लिए आनन्ददायक, शान्तिदायक एवं कल्याणकारी सिद्ध होगा। मन्त्रों को हिन्दी और अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है, जिससे संस्कृत न जानने वालों और नई पीढी इसका सदुपयोग कर सके और लाभांविन्त हो सके। इस प्रयास में त्रुटियां स्वाभाविक हैं, जिसके लिए क्षमा प्राथी हूं। कृपया उन त्रुटियों व सुझाव के विषय में अवश्य लिखें, जिससे संशोधन किया जा सके।