करेंट अफेयर्स मई 2017 ई-बुक को प्रतियोगी परीक्षाओ के नए पैटर्न की मांगो को मुख्य नजर में रख कर तैयार किया गया है. यह मैगजीन आपके लिए Jagranjosh.com . के द्वारा प्रस्तुत की गई है. कवर स्टोरी (विशेष) तथा पूरे न्यूज़ अनुभाग के लिए, टॉपिक्स हाल की परीक्षाओ IAS, PCS, BANK, SSC तथा अन्य में सामान्य ज्ञान की विषयवस्तु के विश्लेषण के अधार पर चयनित किये गए हैं. मैगजीन में सम्मिलित टॉपिक्स की समय अवधि अप्रैल 2017 के समस्त परीक्षा केन्द्रित समसायिक घटनाये है. यह मैगजीन समसायिक घटनाओ का व्यापक कवरेज करती है जो परीक्षाओं की मांग के आधार पर चुने गए है. यह मैगजीन अप्रैल 2017 की समस्त परीक्षा केन्द्रित समसायिकी घटनाओ का विश्लेषण तथा सभी तथ्यों का समावेश करती है. इस मैगजीने में सभी राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय, आर्थिक, विज्ञान तथा तकनीकी, पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी से जुड़े मुद्दों का सभी परीक्षायो की जरूरत के अनुसार विश्लेषण किया गया है. मैगजीन में सरल तथा सटीक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. मैगजीन के कवर स्टोरी ( विशेष ) अनुभाग में मुख्य टॉपिक के रूप में एंटी रोमियो स्कवाड, बैड बैंक, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विधेयक इत्यादि को शामिल किया गया है. यह ई- बुक आगामी भारतीय स्टेट बैंक पीओ, एसएससी, पीसीएस, यूपीएससी, MAT, AO तथा अन्य परीक्षाओ के लिए काफी उपयोगी होने की उम्मीद है.