Current Affairs June 2016 eBook Hindi जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) द्वारा प्रस्तुत करंट अफेयर्स जून 2016 ई-बुक मई 2016 में होने वाले प्रमुख राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों का संकलन है. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंक/एमबीएआदि की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह बहुपयोगी है. जून 2016 की ई-बुक के साथ “मोदी शासन के दौरान प्रारंभ योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सारांश” भी उपलब्ध है. इसमें मई 2014 से मई 2016 के दौरान आरंभ किये गये कार्यक्रमों एवं योजनाओं को शामिल किया गया है. यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक सिद्ध होंगे. यह मई 2016 के दौरान घटित करंट अफेयर्स घटनाक्रमों को व्यापक कवरेज प्रदान करता है. यह न केवल मई 2016 के करंट अफेयर्स को कवर करता है अपितु पर्याप्त पृष्ठभूमि सहित सभी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, आर्थिक, पर्यावरण-पारिस्थितिकी, विज्ञान एवं तकनीक घटनाक्रमों का विस्तार से विवरण भी प्रदान करता है. इसे आसान भाषा में तैयार किया गया है ताकि पढने एवं समझने में आसानी हो सके. यह ई-बुक आगामी परीक्षाओं- आईबीपीएस सीडब्ल्यूई पीओ/एमटी-VI (मुख्य) परीक्षा, आईबीपीएस सीडब्ल्यूई आरआरबी – V, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2016, एनडीए एवं एनए परीक्षा (II) 2016, भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2016, संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2016, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2016, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2016, सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2016, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा 2016 आदि के लिए बहुपयोगी है. *Note: आगामी दृष्टिकोण पर आधारित, ई-बुक का जून संस्करण इसके जारी किये जाने की तिथि पर आधारित होगा. इसलिए इसमें दी गयी जानकारी मई 2016 की होगी लेकिन यह जून 2016 संस्करण कहलाएगा.