समस्त भारतीय साहित्य में रामायण और महाभारत भारतीय संस्कृति, सभ्यता और दर्शन के ऐसे आधार ग्रन्थ हैं जिन्हें, प्रत्येक भारतीय बार-बार पढना चाहता है। मर्यादा पुरुषोत्म श्रीराम कर्त्व्यनिष्ठ लक्ष्मण, महासती सीता, शांत उर्मिला, पवनपु्त्र हनुमान, त्यागमूर्ति भरत और महाबली रावण--- सब अपने अपने धरातल पर खडे जीवन के अनेक रंग बिखेर रहे हैं।