अध्ययनों से पता चला है कि औसत छात्र मस्तिष्क की क्षमता का 20% से अधिक उपयोग नहीं करता । ये स्मार्ट तकनीकें (Bar-rising Technique) आपकी पढ़ाई के हर पहलू को समेटती हैं - कब पढ़ना है, कहाँ पढ़ना है, कब दोहराना है, याददाश्त कैसे बढ़ानी है, बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर कैसे याद करने हैं (जो कि अक्सर मूल जाते हैं) । कड़ी प्रतियोगिता के इस दौर में छात्रों को ये वैज्ञानिक तकनीकें अपनानी चाहिए ताकि वे भी श्रेष्ठ से श्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकें ।