ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस ग़ज़ल गायक का नाम बड़े अदब से लिया जाता है। ग़ज़ल गायकी को हर खास-जो-आम तक पहुंचाने का श्रेय जगजीत सिंह को ही है। उनसे पहले ग़ज़ल गायकी केवल महलों और महफिलों में सिमटी हुई थी जिन पर उर्दू और फारसी जुबान के जानकार लोगों का अधिकार था। जगजीत सिंह ने शेर-ओ-शायरी को अपनी आवाज दी तो यह उनके होठों को छूकर अमर हो गयी। उनके कलमों में आम आदमी का दुख-दर्द है तो हंसी-खुशी भी शामिल है। इश्क और मोहब्बत करने वालों के लिए तो इस कलाकार ने पूरा दिल ही खोल कर रख दिया । उन्होंने एक दर्जन से अधिक फिल्मों में ग़ज़ल गायी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कि कविताओं को भी आवाज देकर यादगार बना दिया।
आज भले ही जगजीत सिंह हमारे बीच नहीं रहे पर उनके गाये गीत और ग़ज़ल इस हमेशा गुनगुनाते रहेंगे। देश है ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह को चुनिंदा रचनाएं जिसे आप जरूर सहेज कर रखना चाहेंगे।