क्रिकेट के खेल की शुरुआत के बारे में अलग-अलग मत हैं । 1744 में क्रिकेट के मान्यता प्राप्त नियम पहली बार जारी हुए थे । उसके बाद से क्रिकेट के खेल का स्वरूप बहुत कुछ बदला है और उसी हिसाब से क्रिकेट के नियम बदले हैं, मैचों के दौरान ऐसी घटनाएं हुईं जिनका क्रिकेट के नियमों में कोई स्पष्टीकरण नहीं था । उदाहरण के तौर पर बैट की चौड़ाई पर कोई प्रतिबंध नहीं था और 1771 में एक बल्लेबाज ने इतना चौड़ा बैट अपनी पारी में बल्लेबाजी के लिए प्रयोग किया कि वह स्टंप्स से भी ज्यादा चौड़ा था । इसी तरह से जब गेंद के दो स्टंप्स के बीच में से निकल जाने की घटनाएं सामने आईं तो तीन स्टंप लगाने का नियम बनाया गया ।