इस कॉमिक द्वारा छत्तीसगढ़ का टाइगर बॉय चेन्द्रू और उसके टाइगर टेम्बू के साथ लिटिल चाणक्य को परिचित करवाया गया है। जिसमे लिटिल चाणक्य और उसकी टोली ,चेन्द्रू और टेम्बू के साथ नजर आएगी। जहाँ वो छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पर्यटन स्थलों का आनंद लेंगे।
डायमंड टून्स द्वारा ये एक नया प्रयोग है जो की बच्चों और बड़ों को अपनी और आकर्षित करता है।
डायमंड टून्स के डायरेक्टर श्री मनीष वर्मा कहते हैं कि “छत्तीसगढ़ ने भारत के पर्यटन मानचित्र पर अपनी जगह बनाई है। चेन्द्रू को कॉमिक अवतार में लाना कहानी वाचन को अनोखा और प्रभावशाली बनाता है। चित्रण और कलेवर के संयोजन से ये कहानी प्रभावित संचार उपकरण साबित होगी। इस कहानी का प्रिंट मीडिया के मंच जैसे इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट,स्कूल इंटीग्रेशन,एनीमेशन, सोशल मीडिया, डिजिटल आदि पर वितरण होगा।”
इस कॉमिक द्वारा छत्तीसगढ़ का टाइगर बॉय चेन्द्रू और उसके टाइगर टेम्बू के साथ लिटिल चाणक्य को परिचित करवाया गया है। जिसमे लिटिल चाणक्य और उसकी टोली ,चेन्द्रू और टेम्बू के साथ नजर आएगी। जहाँ वो छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पर्यटन स्थलों का आनंद लेंगे।
डायमंड टून्स द्वारा ये एक नया प्रयोग है जो की बच्चों और बड़ों को अपनी और आकर्षित करता है।
डायमंड टून्स के डायरेक्टर श्री मनीष वर्मा कहते हैं कि “छत्तीसगढ़ ने भारत के पर्यटन मानचित्र पर अपनी जगह बनाई है। चेन्द्रू को कॉमिक अवतार में लाना कहानी वाचन को अनोखा और प्रभावशाली बनाता है। चित्रण और कलेवर के संयोजन से ये कहानी प्रभावित संचार उपकरण साबित होगी। इस कहानी का प्रिंट मीडिया के मंच जैसे इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट,स्कूल इंटीग्रेशन,एनीमेशन, सोशल मीडिया, डिजिटल आदि पर वितरण होगा।”