सुभाष चन्द्र बोस भारत की आजादी के संघर्ष के क्रांतिकारी नायक थे। उन्होंने अपने साहस और लड़ाकू तेवर से अंग्रेजों को आश्चर्यचकित कर दिया। देश को आजादी दिलाने के क्रम में उन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया और उसका नेतृत्व भी किया। उनकी फौज ने अंग्रेजों के अलावा द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान पश्चिमी देशों के खिलाफ युद्ध में भाग लिया। उनके भाषण बहुत प्रेरणादायी होते थे जिससे प्रभावित होकर लोगों ने कु र्बानी दी। उनके शब्द-‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ आगे चलकर राष्ट्रीय नारा बन गया। जीवन में प्रेरणा का संचार करने वाले सुभाष चन्द्र बोस के जीवन का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत है।