समीर को रोमांटिक उपन्यास सम्राट कहते हैं। समीर इश्क और मोहब्बत का तानेबाना ऐसा बुनते हैं कि आपको लगता है कि आपकी आंखों के सामने कोई चलचित्र चल रहा है। प्यार की टीस, दर्द का एहसास, नायिका के हृदय की वेदना, नायक के हृदय की निष्ठुरता का वर्णन मर्मस्पर्शी होता हैं। इसके बाद नायिका को पाने की तड़प और दिल की कशिश का अनुभव शब्दों की चासनी में इस कदर डूबो कर परोसते हैं कि पाठक वाहवाह कर उठता है। समीर अपने साथ अपने पाठकों को भी प्रेम रस के सागर में सराबोर करते हैं जिससे वह एकबार में ही पूरा उपन्यास पढ़े बगैर नहीं रहता।
प्यार एवं इश्क की तड़प के तानबाने में उलझा समीर का नया उपन्यास ‘शिकवा नहीं किसी से’ आपके हाथ में है।