यह पुस्तक पाठकों को जिन्दगी में विषम परिस्थितियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण एवं हौंसला, संघर्षों के प्रति जिजीविषा, सामाजिक सरोकार की भावना को उत्प्रेरित कर, जीवन में स्वयं को साबित करने का विश्वास एवं मनोबल पैदा करेगा कि- यह जीवन व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। संकल्प से आत्मविश्वास में प्रबलता, लक्ष्य के प्रति दृढ़ता, साहस का संचार तथा विज़न को व्यापकता मिलती है। सिद्धि संघर्ष-परिश्रम का प्रतिफल, कार्यकुशलता, सकारात्मकता एवं उपलब्धियों का पड़ाव एवं कामयाबी का एक संदेश होता है:- ''जिससे हर कोई प्रेरणा-मार्गदर्शन ले सकता है"