मदर टेरेसा को दया और प्रेम की देवी के रूप में जाना जाता है। पूरी दुनिया में उनका नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है। रोमन कैथलिक नर्स रहीं मदर टेरेसा ने भारत में बस कर अपना पूरा जीवन गरीब और जरूरतमंदों की सेवा में लगा दिया। मदर टेरेसा पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायी रहीं हैं। उन्होंने त्याग, करूणा, प्रेम, बलिदान और समर्पण की अनोखी मिसाल पेश की। उन्हें सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जीवन में प्रेरणा का संचार करने वाली मदर टेरेसा के जीवन का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत है।