कई लोग को प्रबंधन करना बोझ लगता है उन्हें लगता है प्रबंधन से जीवन में एक तरह की बंदिश लग जाती है, स्वतंत्रता में एक प्रकार का अवरोध पैदा होता है। उन्हें नियम कानून कायदे तथा समय आदि में बंधना अच्छा नहीं लगता। ऐसा करना उन्हें मन की मर्जी के खिलाफ जीना लगता है। जबकि ऐसा नहीं है प्रबंधन शब्द में बंधन का स्वर अवश्य है पर इसका अर्थ किसी बंदिश या रुकावट से नहीं है बल्कि प्रबंधन तो जीवन को नई खिलावट देता। जब भी कोई चीज प्रबंधित होती है वह और भी खूबसूरत और संतुलित हो जाती है।