द्वापर युग में कौरवों तथा पांडवों के बीच हुए संघर्ष की रोमांचक कहानी को बडी ही सरल भाषा में ‘महाभारत’ में प्रस्तुपत किया गया है, जो हर वर्ग के पाठक के लिए पठनीय है। महाभारत कथा में सत्य की असत्यड पर और न्याघय की अन्या्य पर विजय को इतनी सरल भाषा में वर्णन किया गया है कि हर छोटा-बड़ा पढ़कर समझ सकता है।