जो किताब आपके हाथ में है वह आपके लिए खुद को जानने-समझने और दूसरों के ध्यानाकर्षण के लिए मददगार साबित होगी। इस किताब में बहुत सारे विचारों को आपके समक्ष प्रकट किया गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि अब आप अपनी जिंदगी एक अलग तरीके से जीने में कामयाब हो सकेंगे। आप कुछ परिवर्तन महसूस करेंगे और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि निश्चित तौर पर ऐसा होगा। मैं आपके अच्छे और सफल पाठन की कामना करता हूं। आप मुझ से संपर्क कर सकते हैं।
आप कितने भी भाग्यशाली हों बावजूद इस के कोई भी चीज सीधे तौर पर आपको हासिल नहीं होती है। जब तक जीवन है, तब तक समस्याएं रहेंगी। जिंदगी में समस्याओं को निबटाने के दो तरीके हैं। पहला सरल उपाय है, समस्याओं की ओर से आंख बंद कर लेना और इंतजार करना कि वे खुद-बखुद सुलझ जाएंगी। हालांकि ऐसा होने की दूर-दूर तक संभावना नहीं रहती फिर भी हम कई बार ऐसा करते हैं। दूसरा तरीका है समस्याओं से दो-दो हाथ करने का, योजनाबद्ध तरीके से, बहादुरी से उसका मुकाबला करने का जिससे उस समस्या को स्थायी तौर पर निबटाया जा सके।