जासूसी उपन्यास की दुनिया में जेम्स हेडली चेज का कोई जवाब नहीं है। पूरी दुनिया में चेज के उपन्यास का जबर्दस्त क्रेज है। उनके अनेक उपन्यासों पर फिल्म भी बनायी गयी है। डायमंड बुक्स में प्रकाशित हिंदी उपन्यासों में रहस्य, रोमांच, सेक्स, और सनसनीखेज दास्तान का अद्भुत मिश्रण होता है। इनके लेखन की एक खास बात यह है कि जैसे ही आप किसी उपन्यास को अपने हाथों में लेते हैं तो उसके सम्मोहन में ऐसे बंध जाते हैं कि उसे अंत तक पढ़े बगैर नहीं रह पाते। साथ ही साथ पाठकों को पूरी दुनिया की सैर भी हो जाती है क्योंकि चेज के पात्र अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, आस्ट्रेलिया आदि महाद्वीप में आते—जाते रहते हैं। आपको तभी सुकून मिलता है जब तक आप रहस्य और रोमांच के पर्दाफाश का पूरा वर्णन नही जान लेते।
खून, धोखाधड़ी, सेक्स और अपराध से लबरेज जेम्स हेडली चेज का सनसनीखेज उपन्यास ‘जासूसों का जाल’ आपके हाथों में है।