काव्य कृति जिज्ञासा को शान्त करती हैं, साथ ही प्रेरणादायी होती हैं। काव्य कृति का उद्देश्य भी होता है विकल्प समाज को आने वाले समय को मिले। ध्येय की दृष्टि में समाज के प्रति पैनी नजर भी होती है, निश्चित रूप से काव्य की अभिव्यक्ति काल को परिणाम देना है। यह लक्ष्य भी सुखदाई होता है। पाठकों को काव्य के प्रति जिज्ञासु बनाकर उसे दीर्घकालिक बनाना है, जिससे उज्जवल भविष्य का स्वप्न बुनकर समाज एवं राष्ट्र के भविष्य को संवारने में अपना योगदान दे सकें।