मेरी ऊंचे स्तर की पुलिस सेवा बहुत ही सृजनात्मक और खोजपूर्ण रही, जब मैं कोई समस्या देखती थी तो उनका समाधान ढूंढती थी। कई बार समाधान अपने में नये और अनोखे होते थे। यह उन समाधानों के संग्रहालय से कुछ चुने हुए स्मरणीय क्षणों को सचित्र पुस्तक के रूप में आपके सामने प्रस्तुत कर रही हूं। अगर मेरे पुलिस विभाग में संसाधनों की कमी होती थी तो विभाग से बाहरी मदद मांगती थी। मुझे इस कार्य से शर्मिंदगी नहीं होती थी। मैं समझती थी कि यह लोगों की सेवा है। लोगों को समाधान चाहिए, बहाने नहीं।