छत्रपति शिवाजी का भारतीय इतिहास में एक वीर नायक रहे हैं। महान लड़ाका कहे जाने वाले शिवाजी मराठा साम्राज्य के जनक माने जाते हैं। उन्होंने स्वतंत्र हिन्दू राज्य, ‘हिंदवी स्वराज्य’ की स्थापना की थी। शिवाजी ने मुगल शासकों के जुल्म और सितम से बचाने के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। विशेषकर औरंगजेब के अत्याचारों से लोगों की रक्षा की जिससे ‘शिवाजी भोंसले’ को लोगों ने ‘छत्रपति शिवाजी’ का नाम दिया। जीवन में प्रेरणा का संचार करने वाले छत्रपति शिवाजी के जीवन का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत है।