वैदिक राज्य व्यवस्था में प्रधानमन्त्री को 'विष्णु' अर्थात पालन पोषण , वृद्धि और विकास करने वाला कहा गया है । राष्ट्रचेता ऐसा हो , जिसे लोग सहर्ष 'विष्णु' मानें। भारत में राष्ट्र नायक होने की यह सबसे बड़ी कसौटी है । जो ऐसे दिव्यगुणों से भरा होता है, उसे राष्ट्र की जनता मर्यादा पुरुषोत्तम राम या योगीराज कहकर युगों-युगों तक पूजती है।
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी निःसंदेह हमारे उन राष्ट्रनायकों की परम्परा की वर्तमान कड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्र की कान्ति और शक्ति को अपने अपने काल में अपने अपने ढंग से प्रदीप्त और प्रखर करने का प्रयास किया और जिनके चिन्तन का केंद्र केवल राष्ट्र रहा ।त्यागी तपस्वी लोग राष्ट्र का वर्द्धन संवर्द्धन , रक्षण और संरक्षण करते हैं