शनि नवग्रहों में सर्वाधिक शक्तिशाली एवं रहस्यमय ग्रह है। शनि फलादेश‒दुनिया के रहस्यमय पर्तों को खोलता है। ज्योतिष शास्त्र में यदि शनि ग्रह न होता तो ज्योतिष विद्या को इतनी मान्यता भी न मिलती। ज्योतिषशास्त्र वास्तव में शनि का ऋणी है, जिसने इस शास्त्र को लोगों के मन मस्तिष्क व हृदय तक पहुंचाया है। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जगन्नाथ सम्राट ज्योतिष पुरस्कार से सम्मानित विद्वान लेखक डॉ. भोजराज द्विवेदी की यशस्वी लेखनी के माध्यम से आप पहली बार अकेले शनि पर कुल 1296 प्रकार के फलादेश को इस अद्वितीय ग्रन्थ के माध्यम से पढ़ पाएंगे।