चन्द्रशेखर आज़ाद भारतीय क्रांतिकारी आन्दोलन की एक निरूपम विभूति हैं। भारत की स्वतंत्रता के लिए उनका अनन्य देश-प्रेम, अदम्य साहस, प्रशंसनीय चरित्रबल आदि इस राष्ट्र के स्वतंत्रता-प्रहरियों को एक शाश्वत आदर्श प्रेरणा देते रहेंगे। एक अति निर्धन परिवार में जन्म लेकर भी उन्होंने राष्ट्र-प्रेम का जो आदर्श प्रस्तुत किया है, वह प्रशंसनीय ही नहीं, स्तुत्य भी है। आज़ाद वस्तुतः देश-प्रेम, त्याग, आत्मबलिदान आदि सद्गुणों के प्रतीक हैं।