विनय ने टेलीफोन रख दिया तो दो टेलीफोनों के बज़र बोल उठे और विनय को ऐसे लगा जैसे उसका दिमाग फट जाएगा। उसने दोनों इंस्ट्रूमेंट्स के रिसीवर नीचे रखकर बटन दबाकर लाइन डिस्कनेक्ट कर दी। तीसरा फोन फिर बोल उठा और विनय हड़बड़ाकर उठ गया और रिवॉल्विंग चेयर घुमाकर अपना कोट उठाकर तेजी से बाहर निकल आया।
स्टाफ के लोग उसे देखकर खड़े हो गए। स्टेनो टाइपिस्ट का चेहरा फक्क हो गया। विनय उसकी मेज के पास रुककर बोला‒
‘आई एम सॉरी... मिस रूबी।’
-इसी उपन्यास से