आज चाइनीज व्यंजन हर व्यक्ति की पसंद है क्योंकि इन व्यंजनों में तेल-मसालों का प्रयोग कम होता है। साथ ही अधपकी सब्जियों के मिश्रण के कारण ये स्वास्थ्यवर्धक भी होते हैं। इन व्यंजनों में सोया सॉस, सिरका और अजीनोमोटो ही मुख्यत प्रयोग किये जाते हैं, जो व्यंजन के असली स्वाद और गुण बनाए रखते है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए गृहलक्ष्मी लेकर आई है 161 चाइनी रेसिपी, जिसको आप जाल में आसानी से बना सकती है।