जीवन जीना हर कोई जानता है मगर इतना सरल और आसान नहीं है बहुत सी परीक्षाएँ, कसौटियों पर खरा उतरना भी उतना ही जरूरी होता है जितना जीने के लिये हवा पानी खाना पहनावा हर चीज आवश्यक होती है । समय कभी एक सा नहीं रहता हर पल चेहरे बदलता रहता है नहीं तो जीवन नीरस हो जायेगा और उसमें रस खत्म हो जायेगा । ये जीवन का सत्य है यह बात सभी जानते हैं ।
कुछ सत्य जीवन के कई पहलुओं को उजागर तो करते ही हैं साथ में सच से रूबरू भी कराते हैं लेकिन अदृश्य होते हैं । मेरी पुस्तक “निखरा सच” कुछ ऐसे ही पहलुओं को उजागर करती है, जो हर एक के जीवन का सत्य है मेरा आपका सभी का ।