प्रस्तुत पुस्तक ‘चुभते विचार’ एक पुस्तक मात्र नहीं है, यह हम लोगों के जीवन की ऐसी सच्चाई है, जिसे यकीनन आपने भी अपने जीवन में अनुभव किया होगा। यह पुस्तक ऐसे चुभते विचारों भरी कृति है जो आपको चुभेंगे, शर्मिन्दा करेंगे, चोट पहुंचाएंगे, झंझोड़ेंगे और अलग हटकर सोचने पर मजबूर कर देंगे।
यह उन पुस्तकों में से एक है, जिसे आप अपने घर, दफ्तर व व्यक्तिगत कमरे में भी रख सकते हैं, ताकि वहां आने वाला हर व्यक्ति इस पुस्तक को पढ़कर कुछ अच्छे संस्कार अपना सके। इस पुस्तक को पढ़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मन में हजारों विचार उभरेंगे, संभवतः वे विचार उसे चुभे, पर सफलता की राह भी अवश्य दिखायेंगे। इससे प्रत्येक व्यक्ति को ईमानदारी, सच्चाई, दायित्व, कर्तव्य, परिश्रम, विश्वास और दूसरे बहुतसे सबक सीखने को मिलेंगे।