‘नौकरी पाने के नियम’ किताब उन सभी युवाओं, प्रोफेशनल्स के लिए है, जो नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे किस फील्ड से हैं। फर्क इससे पड़ता है कि वे चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार कितने हैं। यह किताब ऐसे युवाओं के लिए है, जो प्रतिभाशाली और मेहनती हैं। लेकिन अलग-अलग कारणों से अच्छे जॉब, कॅरियर से वंचित हैं। नौकरी पाना, फिर उसे बचाए रखना ऐसी कला है, जिसकी देश के युवाओं को आज सबसे ज्यादा जरूरत है। इसलिए यह किताब नौकरी पाने और फिर उसे बचाने के नियमों को एकदम स्पष्ट और सरल भाषा में बताती है। इसी तरह ‘नौकरी पाने के नियम’ में उन योग्यताओं का भी विस्तार से ज़िक्र है, जो आपके कॅरियर को संवारने और तरक्की के लिए हर कदम पर ज़रूरी हैं। यह किताब आपको कॉर्पोरेट वर्ल्ड की चुनौतियों के लिए भी तैयार करती है, क्योंकि कॅरियर में वही लोग सफल होते हैं, जिन्हें चुनौतियों का सामना शानदार तरीके से करना आता है । उम्मीद है कि ‘नौकरी पाने के नियम’ पढ़ने के बाद नौकरी पाने के लिए आपका संघर्ष हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही किताब में दिया गया नौकरी बचाने का स्पष्ट रोडमैप आपको नौकरी के प्रति हमेशा चिंतामुक्त रखेगा।